Wednesday, 9 March 2022

एक्ट्रेस आरती सिंह की दिखी दमदार अदाकारी,संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म " ऑब्सेसेज क्राइम" हुई रिलीज। लविना टंडन स्टारर शॉर्ट फिल्म " छुपी डायरी " का पोस्टर भी हुआ आउट !






फिल्म मेकर संतोष गुप्ता और डायरेक्टर रोशन गैरी ने शार्ट फिल्मों की एक झड़ी लगा दी हैं। एक के बाद दोनो की शार्ट फिल्मे सोशल मीडिया पर रिलीज हो रही हैं । हाल ही में आरती सिंह स्टारर शॉर्ट फिल्म "ऑब्सेसेड क्राइम" रिलीज हुई जिसकी कहानी आम जिंदगी से मेल खाती हैं ।


जहा पर रोजाना टीवी पर चल रहे क्राइम शो को देखनेवाले ऑडियंस के दिमाग पर इनके प्रभाव को लेकर सोच में जो शकी बदलाव आता है उसपर ये शॉर्ट फिल्म बेस्ड हैं लेकिन आखिर में यही संदेश मिलता हैं कि आप हमेशा जागरूक रहे लेकिन हमेशा शक के दायरे में हर किसी को न रखे। इस शॉर्ट फिल्म में आरती सिंह के अलावा निखिल मालिक, सुष्मिता दास  भी खास भूमिका में हैं।


इसके अलावा हाल ही में लविना टंडन, निखिल कुमार, मालवी मल्होत्रा अभिनीत फिल्म " छुपी डायरी" का पोस्टर भी रिलीज किया गया जहा पर सारे स्टार कास्ट मौजूद थे।  शॉर्ट फिल्मों को लेकर फिल्म मेकर संतोष गुप्ता का कहना हैं कि "  शार्ट फिल्में बनाने का मकसद केवल पैसा कमाना नहीं बल्कि नए लोगों को एक्टिंग करने का चांस भी मिले उन्हें सिखने का मौका भी मिले " । ये सारी शॉर्ट फिल्मे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के अंतर्गत बनाई जाती हैं।

No comments:

Post a Comment