Wednesday, 7 August 2019

अभिनेता रजनीश दुग्गल, नाज़िया हुसैन और पूजा बिष्ट, निर्देशक राजीव एस रुईया समेत निर्माता रविंदर जीत दारिया ने पुरे जोश के साथ किया फिल्म मुश्किल का प्रोमोशन।


अभिनेता रजनीश दुग्गल, नाज़िया हुसैन और पूजा बिष्ट, दिग्दर्शक राजीव एस रुईया सहित निर्माता रविंदर जीत दारिया ने अंधेरी पश्चिम में स्थित मशहूर  बॉम्बे कॉकटेल बार में  मुश्किल - फियर बिहाइंड यु का प्रमोशन किया । यह फील्म देशभर में ९ ऑगस्ट २०१९ को प्रदर्शित होगी।

  इस फिल्म का चित्रीकरण मनमोहक जगह पर किया गया हैं ।  बिग बैट फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म मुश्किल - फियर बिहाइंड यु चार दोस्तों की कहानी हैं जो एक महल में प्रवेश करते हैं जहाँ प्रवेश निषेध है। इसके बाद उनके साथ क्या होता है ये इस फिल्म कि कहानी है। इस फिल्म का  निर्देशन राजीव एस रुईया ने किया है और निर्माता रविंदर जीत दारिया हैं ।  मुश्किल फिल्म की यह कहानी साबित करती है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है।


No comments:

Post a Comment